कैडेट्स का नामांकन हिमाचल प्रदेश के 20 संस्थानों में प्रारंभ हो गया
बिलासपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
जूनियर डिवीजन नेवल एनसीसी यूनिट में कैडेट्स का नामांकन हिमाचल प्रदेश के 20 संस्थानों में प्रारंभ हो गया है। नामांकन हेतु पात्रता के लिए कैडेट स्यंसेवक होना चाहिए, न्यूनतम आयु 13 वर्ष होनी चाहिए, शैक्षणिक योग्यता – कक्षा 8वीं एवं 9वीं के छात्र, चिकित्सकीय एवं शारीरिक रूप से पूर्णतः फिट होना चाहिए।
कुल रिक्तियों में से 40% स्थान बालिका कैडेट्स के लिए आरक्षित हैं। एनसीसी कैडेट्स को कई प्रकार के लाभ मिलते हैं जिनमें अग्निवीर भर्ती में 5 बोनस अंक प्रदान किए जाते हैं, हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती में 1 बोनस अंक प्रदान किया जाता है। 1 एचपी नेवल यूनिट एनसीसी बिलासपुर के कमांडिंग ऑफिसर कमांडर सज्जन कुमार ने विद्यार्थियों को नेवल विंग एनसीसी से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने बताया कि एनसीसी प्रशिक्षण से चरित्र निर्माण, अनुशासन, एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है, जो राष्ट्र के विकास में सहायक है तथा इससे विद्यार्थियों की शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस भी बढ़ती है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में जूनियर नेवल एनसीसी विंग राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बॉयज़) बिलासपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औहर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंदरौर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लठियाणी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलधा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऋषिकेश, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानाकलां, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोठीपुरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भगर, जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा, बीएससी शिमला, डीएवी बिलासपुर, डीएवी घुमारवीं, डीएवी बरमाणा, डीएवी डलाघाट, वुड्स पार्क्स स्कूल, आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदला में संचालित हो रही है।
0 Comments