अटल टनल के रास्ते से मिलेगी सुविधा
लाहौल-स्पीति,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र लाहौल से अटल टनल रोहतांग से होकर 109 दिन बाद एचआरटीसी के केलांग डिपो की बस सेवाएं दूसरे राज्यों के लिए शुरू हो गई हैं।
बुधवार को निगम की उदयपुर से रिकांगपिओ, केलांग से चंडीगढ़ और केलांग-हरिद्वार रूट पर बसें दौड़ीं। अब तक लाहौल से कुल्लू के बीच ही बस सेवाओं का संचालन हो रहा था। हालांकि, निगम लेह-दिल्ली बस सेवा को छोड़कर सभी लंबे रूटों पर बसों का संचालन शुरू करने की तैयारी में है। लेह के लिए बस सेवाएं शुरू होने में अभी काफी समय लग सकता है। उस ओर अभी सड़क बहाल होने में समय लगेगा। पिछले साल दारचा-सरचू सड़क 23 अप्रैल को यातायात के लिए बहाल हुई थी।
लिहाजा, इस बार सर्दी के मौसम में अधिक बर्फबारी हुई है।लंबे रूटों पर बस सेवा शुरू होने से लाहौल के लोगों सहित अन्य यात्रियों को सुविधा मिलेगी। केलांग-हरिद्वार के बीच बस सेवा शुरू होने से प्रवासी कामगारों को लाभ होगा। ये कामगार नेपाल से मजदूरी के लिए लाहौल आते हैं। गौर रहे कि सीजन के लिए प्रवासी कामगारों का अब भारी संख्या में लाहौल आना शुरू हो गया है। रिकांगपिओ और चंडीगढ़ रूट पर यात्रियों की संख्या ठीक रहती है। एचआरटीसी के केलांग डिपो के सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद ने कहा कि लंबे रूटों पर बस सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। उदयपुर से रिकांगपिओ के लिए चलने वाली बस वाया त्रिलोकनाथ होकर आवाजाही करेगी। केलांग से चंडीगढ़ के लिए 5:30 और केलांग-हरिद्वार बस प्रस्थान का समय केलांग से सुबह 8:00 बजे रहेगा।
0 Comments