Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सोलर लाईटों को लेकर इन्साफ संस्था ने स्थानीय पंचायत बडसर के साथ की बैठक

                                        पिछले कल आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर के कपाट खुल गये

पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान 

 पिछले कल आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर के कपाट खुल गये।इसी मन्दिर को जाने वाले  लगभग दस किलोमीटर लम्बे पैदल रास्ते पर द्वितीय चरण के तहत लगने वाली सोलर लाईटों को लेकर आज समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था व स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों की बैठक ग्रांम पंचायत बडसर के कार्यालय में हुई।

बैठक की जानकारी देते हुए इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने बताया कि यह सर्वविदित है कि इन्साफ संस्था ने स्थानीय पंचायत के सहयोग से वी एम जे एस योजना के तहत प्रथम चरण में 101 सोलर लाईटें लगाई थी । यहाँ जिया- बडसर की तरह दूसरी तरफ इसी मन्दिर को जाने वाले रास्ते पर कण्ड- करडियाना के समाज सेवियों ने भी 100 के  करीब सोलर लाईटें लगाई है। परिणामस्वरूप शाम ढलते ही सोलर लाईटों की अदभुत लम्बी लड़ी से धोलाधार का यह आंचल पर्वत माला की तरह जगमगा उठता है। पूर्व विधायक ने बताया कि इन लाईटों के अति सुन्दर मनमोहक दृश्य को देखकर ही  गत वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर में माथा टेका।


 यहाँ अनेकों श्रद्धालुओं ने इस पावन एवं पवित्र कार्य के लिए जहाँ इन्साफ संस्था की जमकर प्रशंसा की वहीं संस्था का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए आग्रह किया कि ये जो सोलर लाइटें लगी है। इनमें आपस में दूरी ज्यादा है। ऎसे में रात के  अंधेरे में यात्रा करने वाले यात्रियों को कुछ परेशानी का सामना करना पड राह है । इस तरह  माता के भक्तों को भविष्य में इस तरह की असुविधा का सामना न करने पडे  के दृष्टि गत संस्था  पंचायत के सहयोग से उपरोक्त योजना के अन्तर्गत 75 ओर सोलर लाईटें लगाने जा रही है। जिसे आज की बैठक में अन्तिम रूप दिया गया । इसी के साथ इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने मान्यवर उपायुक्त श्री हेम राज बैरवा जो कि इसी मन्दिर के मन्दिर आयुक्त भी हैं से आग्रह किया है कि अमर नाथ  एवं मनि महेश की तरह मन्दिर ट्रस्ट पुलिस , पर्यटन इत्यादि सभी विभागों के सहयोग से इस मन्दिर की यात्रा बारे भी चिन्तन , विचार करे । पूर्व विधायक ने यह भी मांग की कि यात्रियों का दोनों तरफ से मन्दिर को जाने वाले रास्ते के प्रवेश द्वार पर पंजीकरण हो । जिससे कि हुडदंग मचाने व गन्दगी फैलानों वालों के ऊपर प्रशासन की पैनी नज़र रहे।





Post a Comment

0 Comments

आखिर क्यों महं@गा पड़ा पंजाब के पर्यटक को वाहन चलाना