Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

केलांग-दारचा के बीच फिलहाल सप्ताह में तीन दिन चलेगी बस

                                   एचआरटीसी ने केलांग-उदयपुर रूट पर भी शुरू की एक और बस सेवा

लाहौल-स्पीति,ब्यूरो रिपोर्ट 

जनजातीय क्षेत्र लाहौल में जनजीवन पटरी पर लौटते ही एचआरटीसी के केलांग डिपो ने कुल्लू से केलांग के लिए अतिरिक्त बस सेवा शुरू कर दी है।

सोमवार को कुल्लू बस स्टैंड से एचआरटीसी बस सुबह 5:30 बजे केलांग के लिए रवाना हुई। इससे पहले कुल्लू से केलांग के लिए यात्रियों की कमी के चलते एक बस का ही संचालन हो रहा था। बस कुल्लू से सुबह 7:18 बजे केलांग के लिए निकलती थी। कुल्लू से केलांग के लिए अतिरिक्त बस चलने से लोग काफी राहत महसूस करने लगे हैं। हालांकि, अब सीजन खुलने के साथ ही लाहौल में काम की तलाश में प्रवासी कामगारों का आना शुरू हो गया है। निगम प्रबंधन ने सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी करने को लेकर कमर कस ली है।एचआरटीसी ने केलांग-उदयपुर रूट पर भी अतिरिक्त बस सेवा शुरू की है। इससे पहले केलांग से उदयपुर के लिए सुबह एक बस 8:15 बजे निकलती थी। अब दूसरी बस केलांग से उदयपुर के लिए सुबह 11:00 बजे प्रस्थान करेगी। 


उदयपुर से केलांग की ओर दोपहर बाद 2:00 बजे और दूसरी बस 4:15 बजे वापिस आएगी। एचआरटीसी के केलांग डिपो के सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद ने कहा कि कुल्लू से केलांग और केलांग से उदयपुर के लिए एक-एक अतिरिक्त बस बढ़ा दी है, जिससे यात्रियों को भी आवाजाही में किसी तरह की असुविधा न हो। केलांग से दारचा के लिए फिलहाल कुछ समय के लिए बस सवारियों की कमी के चलते सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार तीन दिन चलेगी। यात्रियों की संख्या में इजाफा होते ही दारचा के लिए नियमित बस सेवा होगी। तिंदी, सलग्रां के लिए ग्लेशियर प्वाइंट पर जैसे ही बीआरओ की ओर से सड़क को ठीक लिया जाएगा। इस रूट पर भी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।




Post a Comment

0 Comments

बढ़ती नशे की समस्या पर एक विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन