अंब रेलवे स्टेशन का नाम हो सकता है मंदिर के नाम पर
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चिंतपूर्णी माता के मेले को राज्य स्तर का दर्जा दिया जाएगा। अंब रेलवे स्टेशन का नाम मंदिर के नाम पर रखने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि वहां सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा।
प्रदेश के सभी बड़े मंदिरों को संवारने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। विधायक केवल सिंह पठानिया और सुदर्शन बबलू के सवाल का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग के पास बजट की कोई कमी नहीं है। देश के बड़े मंदिरों की तर्ज पर प्रदेश के मंदिरों को भी संवारा जाएगा। प्रसाद योजना के तहत मां चिंतपूर्णी मंदिर का विकास करने के लिए 56.67 करोड़ रुपये की डीपीआर केंद्र सरकार को दिसंबर में भेजी गई है। स्वदेश योजना दो के तहत जिला कांगड़ा में पौंग बांध को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए डीपीआर तैयार कर भारत सरकार को भेज दिया है।कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश में कृषि यंत्रों की खरीद के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों-बागवानों को 50 फीसदी की सब्सिडी दी जा रही है। अन्य सभी वर्गों के लिए सब्सिडी 40 फीसदी तय की गई है। रेट कांट्रेक्ट होने के बाद कंपनियों का चयन किया जाता है। इन कंपनियों की पूरी जांच पड़ताल की भी जाती है। विधायक राकेश कालिया के सवाल का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि ओबीसी वर्ग को यंत्रों की खरीद के लिए 40 फीसदी सब्सिडी ही दी जाती है।
कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश में कृषि यंत्रों की खरीद के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों-बागवानों को 50 फीसदी की सब्सिडी दी जा रही है। अन्य सभी वर्गों के लिए सब्सिडी 40 फीसदी तय की गई है। रेट कांट्रेक्ट होने के बाद कंपनियों का चयन किया जाता है। इन कंपनियों की पूरी जांच पड़ताल की भी जाती है। विधायक राकेश कालिया के सवाल का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि ओबीसी वर्ग को यंत्रों की खरीद के लिए 40 फीसदी सब्सिडी ही दी जाती है।उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जिला कुल्लू में विधायक सुंदर सिंह ठाकुर लाडा के अध्यक्ष हैं। लाडा अध्यक्ष का मुख्य संसदीय सचिव पद से कोई लेना-देना नहीं है। विपक्ष को अपना समय नहीं भूलना चाहिए। पूर्व सरकार के समय तत्कालीन कांग्रेस विधायक किन्नौर जिला में लाडा अध्यक्ष को लेकर सवाल उठाते थे, वहां तो जो विधायक भी नहीं था, उसे अध्यक्ष बनाया गया था। मुकेश ने कहा कि जिसकी सरकार होगी, उसका ही अध्यक्ष भी होगा।प्रश्नकाल के दौरान रोहड़ू से विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने डोडरा क्वार क्षेत्र में सड़कें बनाने का मामला उठाया। ब्राक्टा ने विस्तार से सवाल पूछा।
इस पर भाजपा विधायक हंसराज ने कुछ कटाक्ष किया। जवाब में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हम तो कंधार तक सड़क बना रहे हैं। बीते कल विधायक हंसराज के सवाल को भी विस्तार से सुना गया था। आज भी सुनने दो। विधायक हंसराज ने कंधार तक सड़क बनाने का बयान देने को लेकर आपत्ति जताई।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि बीते कल जब आपको कंधार नरेश कहकर संबोधित किया गया तो आपने आपत्ति नहीं जताई, आज ऐसा क्यों कर रहे हैं। उधर, विधायक मोहन लाल ब्राक्टा के सवाल का जवाब देते हुए विक्रमादित्य ने कहा कि वर्तमान में डोडरा क्वार के लिए सुरंग निर्माण किसी भी योजना में प्रस्तावित नहीं है। भविष्य में इस पर विचार किया जाएगा। डोडरा क्वार को सेओ डोगरी से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है। पंदर गांव को सड़क से जोड़ने के लिए सर्वेक्षण किया गयार है। एफसीए का मामला विचाराधीन है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बड़ा भंगाल और डोडरा क्वार सड़क को एक्सटेंशन मिल गई है। सितंबर 2025 तक काम पूरा कर दिया जाएगा। उत्तराखंड से भी जल्द डोडरा क्वार का क्षेत्र जुड़ जाएगा।
0 Comments