Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इंतकाल में गड़बड़ी केस में क्या हुआ?,जानिए

                               तत्कालीन तहसीलदार, कानूनगो और पटवारी समेत चार पर एफआईआर

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

विजिलेंस ब्यूरो ने सदर थाना चंबा में अवैध तरीके से इंतकाल करवाकर राज्य सरकार को भूमि खरीद पर लगने वाली स्टांप ड्यूटी में राजस्व हानि पर तत्कालीन तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी समेत दो अन्य पर मामला दर्ज करवाया है। 

विजिलेंस के पास पहुंची शिकायत के आधार पर जांच करने के बाद विभाग ने यह कार्रवाई की है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन आरंभ कर दी है। पुलिस को सौंपी शिकायत में हेमलता पत्नी डीके शारदा निवासी शारदा कॉटेज राजमहल रोड डलहौजी ने आरोप लगाया कि हंसराज निवासी ओम निवास राजमहल रोड डलहौजी ने 19 अक्तूबर 2010 को खसरा नंबर 1169 में जमीन सेल डीड से खरीदी थी।लेकिन, 11 नवंबर को जब सेल डीड के आधार पर हंसराज के नाम पर जमीन का इंतकाल किया गया तो वह दो खसरा नंबर पर कर दिया गया। इस दोषपूर्ण इंतकाल का जमाबंदी में इंद्राज किया गया। महिला ने आरोप लगाया कि वर्ष 2010 में मुहाल डलहौजी खास में 6.20 हेक्टेयर भूमि की कीमत 52 लाख 80 हजार 87 रुपये बनती थी।


इस पर दो लाख 64 हजार 5 रुपये स्टांप डयूटी लगनी थी। बताया कि हंसराज खुद डलहौजी में डीड राइटर का कार्य करता है।आरोप है कि उसने अजय कुमार महाजन निवासी मकान नंबर 272 रेनुका मंदिर गार्डन कालाेनी मिशन रोड पठानकोट, अवतार सिंह निवासी गांव व डाकघर बैली, उस समय के पटवारी वर्तमान में कार्यालय कानूनगो राजेश कुमार, तत्कालीन कानूनगो कैलाश चंद, तत्कालीन तहसीलदार वर्तमान में एसडीएम डलहौजी के साथ मिलकर जानबूझकर अवैध तरीके से इंतकाल करके स्टांप ड्यूटी पर एक लाख 56 हजार 505 रुपये की राजस्व हानि व हंसराज को अनुचित लाभ पहुंचाया है। इसके तहत सभी पर धारा 420, 467, 468, 471,120बी आईपीसी के तहत सदर थाना चंबा में दर्ज करवाया गया है। एसडीएम डलहौजी ने बताया कि जांच में उनका पूरा सहयोग रहेगा। विजिलेंस ब्यूरो की डीआईजी अंजुम आरा ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर जांच करने के बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। विजिलेंस ब्यूरो के एएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।




Post a Comment

0 Comments

इंतकाल में गड़बड़ी केस में क्या हुआ?,जानिए