Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बसों में हो रही तोड़फोड़ का मामला अभी नहीं हुआ शांत

                                                    बसों और स्टाफ की सुरक्षा की गारंटी दे पंजाब

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

पंजाब में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में हो रही तोड़फोड़ का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। ऐसे में अब हिमाचल सरकार बसों और स्टाफ की सुरक्षा की गारंटी पंजाब सरकार से चाहती है। 

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नई दिल्ली में पत्रकारों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस मामले पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि समय रहते अगर यह मामला नहीं सुलझा तो सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ सकती है।हिमाचल में पंजाब से आने वाले लोगों की बाइकों से भिंडरांवाले के झंडे उतारे जाने के बाद हिमाचल की बसों पर हमले और तोड़फोड़ का सिलसिला शुरू हुआ था। हिमाचल की बसों को निशाना बनाने की अब तक तीन घटनाएं पंजाब में हो चुकी हैं। खरड़ में निगम की बस पर हमले के दो आरोपियों को पंजाब पुलिस ने खरड़ से गिरफ्तार भी किया था। होशियारपुर में भी बसों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए और शुक्रवार रात अमृतसर में भी चार बसों में खालिस्तान लिखा और बसों के शीशे भी तोड़ दिए गए। 


इस मामले में हिमाचल के पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा पंजाब के पुलिस महानिदेशक से कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर लगातार वार्ता कर रहे हैं।निगम की 600 बसें रोज पंजाब के लिए आवाजाही करती हैं। हालात को देखते हुए रविवार को धर्मशाला से लुधियाना रूट के लिए बस नहीं भेजी गई। निगम के डीएम धर्मशाला पंकज चड्ढा ने बताया कि यह बस धर्मशाला बस अड्डा से दोपहर तीन बजे लुधियाना के लिए रवाना होती है। इसके अलावा नगरोटा बगवां डिपो से अमृतसर जाने वाली दो बसों को केवल पठानकोट तक ही भेजा गया है। उप मुख्यमंत्री मुकेश ने कहा कि माहौल शांत बनाए रखने और बसों को नुकसान न पहुंचे, इसकाे लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। पंजाब में जहां बसें खड़ी होती हैं, वहां पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा चाहिए।




Post a Comment

0 Comments