Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मैच के दौरान मामूली कहासुनी पर बल्ले से हम@ला

                      पुलिस ने ह@त्या का मामला द@र्ज कर फ@रार आरोपी की तला@श शुरू कर दी 

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के उपमंडल सलूणी में एक क्रिकेट मैच के दौरान मामूली कहासुनी पर बल्ले से हमला कर एक खिलाड़ी को मार डाला। 


पिछला डियूर पंचायत के मंजोटा मैदान में मैच के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि एक खिलाड़ी ने गुस्से में आकर दूसरे खिलाड़ी के सिर पर बल्ले से वार कर दिया। लहूलुहान खिलाड़ी को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।रविवार को हुई इस घटना के बाद आरोपी खिलाड़ी मौके से भाग गया। मृतक की पहचान क्यूम खान (32) पुत्र पीर मोहम्मद, निवासी गांव लौदली, पंचायत पिछला डियूर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। रविवार को क्यूम खान क्रिकेट खेलने मंजोटा मैदान पहुंचा था।

 मैच के दौरान किसी बात को लेकर उसकी एक अन्य खिलाड़ी से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे खिलाड़ी ने गुस्से में बल्ला उठाकर क्यूम के सिर पर मार दिया।गंभीर रूप से घायल क्यूम को साथी खिलाड़ी अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन कुछ ही दूरी पर उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। किहार थाना के कार्यकारी प्रभारी अनिल वालिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि सोमवार को क्रिकेट मैच खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा, ताकि घटना के मूल कारणों का पता लगाया जा सके।




Post a Comment

0 Comments

मैच के दौरान मामूली कहासुनी पर बल्ले से हम@ला