वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट
सोलन जिले के निजी कॉलेज में नशा मुक्ति अभियान को करवाए गए सेलिब्रिटी क्रिकेट मैच में जमकर हंगामा हुआ। इसमें पहाड़ी गायक कुलदीप शर्मा और गायक एसी भारद्वाज आपस में भिड़ गए।
दोनों के बीच जमकर बहस हुई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।माहौल तब गर्म हो गया जब ग्राउंड में नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने कहा कि रातोंरात बनाई गई टीम के साथ वह नहीं खेलेंगे। इस पर पहाड़ी गायक एसी भारद्वाज भड़क उठे। इससे ग्राउंड में दोनों के बीच जमकर तीखी बहसबाजी हुई। मामला गर्म होते देख कॉलेज प्रबंधन को बीच-बचाव के लिए उतरना पड़ा और दोनों गायकों को समझाया।
एसी भारद्वाज ने कहा कि वह मैच नशा मुक्ति के लिए खेल रहे हैं, सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं। हालांकि कुलदीप शर्मा ने मैदान में मौजूद सभी लोगों से माफी मांगी और कहा कि वे लोग नशा मुक्ति के लिए मैच खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मैच एक सेलिब्रिटी टीम के लिए तय हुआ था। रातोंरात दूसरी टीम बनाई गई। वह इस फर्जीवाड़े में शामिल नहीं होंगे। हालांकि जब मैच हुआ तो सेलिब्रिटी की दोनों टीमें मैच हार गईं।
0 Comments