रंगमंच से उभरकर बाॅलीवुड में चमक रहे हिमाचल के कई सितारे
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में रंगमंच के माध्यम से देश व प्रदेश में बहुत से रंग कर्मियों को पहचान मिली है। कुछ रंगकर्मी रंगमंच के माध्यम से अपनी जीविका अर्जन करने के लिए प्रदेश से बाहर गए और बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो रंगमंच को अपनाकर आजीविका अर्जन के साथ-साथ लोगों को रंगमंच और रंग कर्म के प्रति प्रशिक्षित व आकर्षित कर रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश में शिमला से संबंध रखने वाले अनुपम खेर, मनोहर सिंह, विजय कश्यप, रोहिताश्व गौड़ फिल्म नगरी में कार्य कर रहे हैं। वही मंडी से नीरज सूद, पवन शर्मा, गगन शर्मा सपना सहित अन्य रंगकर्मी स्वयं को स्थापित किए हुए हैं।इसके अलावा सौरव अग्निहोत्री और धीरेंद्र रावत भी शिमला रंगमंच में कार्य कर मुंबई में संघर्षरत हैं। शिमला रंगमंच में कपिल शर्मा जहां युवा रंगकर्मियों की टोली तैयार करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं वहीं केदार ठाकुर अपने प्रयासों से रंगमंच को नवीनता प्रदान करने के लिए तत्पर हैं। केदार ठाकुर को संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली द्वारा उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से भी नवाजा गया है। रुपेश भीमटा, श्रुति रोहटा तनु भारद्वाज, नीरज पराशर का रंगमंच के प्रति समर्पण एवं सक्रियता न केवल वरिष्ठ रंगकर्मियों का आदर प्राप्त कर रही है बल्कि नए युवा रंग कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए टॉनिक का काम कर रही है।
शिमला में बीते 40 वर्षों से संजय सूद निरंतर रंगमंच में कार्यशील हैं। साथ साथ विभिन्न विश्वविद्यालय और अन्य क्षेत्रों में जाकर नए कलाकारों को रंगमंच के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कार्यशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षित भी कर रहे हैं। संजय सूद 60 से अधिक नाटकों में अभिनय कर चुके हैं। जिसके लिए भाषा संस्कृति अकादमी द्वारा वर्ष 2017 में इन्हें मनोहर सिंह स्मृति राज्य पुरस्कार से भी अलंकृत किया गया है।प्रवीण चंदला और भूपेंद्र शर्मा रंगमंच के लौह स्तंभ माने जाते हैं। प्रवीण चंदला लगभग 1975 से शिमला में रंगमंच में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। वह प्रोफेसर कमल मनोहर शर्मा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के युवा महोत्सवों में सक्रिय रहने के साथ-साथ नगर की रंगमंच की गतिविधियों में भी कार्य कर रहे हैं। जवाहर कौल ,परमेश शर्मा , सुरेंद्र गिल, देवेंद्र शर्मा सहित अनेक रंगकर्मी चाहे उम्र दराज हों लेकिन फिर भी अपने अभिनय के दमखम से दर्शकों को झकझोर रहे हैं।
0 Comments