Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बढ़ती नशे की समस्या पर एक विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन

                        कॉलेज के स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया

पंचरुखी,रिपोर्ट बलजीत शर्मा 

राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, पपरोला, हिमाचल प्रदेश में समाज में बढ़ती नशे की समस्या पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में अनिल शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक (SDPO), बैजनाथ मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।व्याख्यान का विषय "नशा मुक्ति - रोकथाम, रिपोर्टिंग एवं दुष्परिणाम" था, जिसमें अनिल शर्मा ने छात्रों को नशे की लत के घातक प्रभावों, इसके सामाजिक और कानूनी परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नशे से बचाव के उपाय, संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्टिंग के महत्व तथा पुलिस और प्रशासन की सक्रिय भूमिका पर प्रकाश डाला।कॉलेज के स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और नशा मुक्ति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे। छात्रों ने इस व्याख्यान को अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं जागरूकता बढ़ाने वाला बताया।


कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने अनिल शर्मा के नशा उन्मूलन हेतु किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की और उनके योगदान को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने गर्वपूर्वक कहा कि अब तक इस प्रतिष्ठित संस्थान में नशे से संबंधित कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है, जो संस्थान की अनुशासित और आदर्श संस्कृति को दर्शाता है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे इस पवित्र परंपरा को बनाए रखें और अपने व्यक्तिगत एवं सामाजिक जीवन में नशे से दूर रहकर एक स्वस्थ और प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करें।यह कार्यक्रम नशा उन्मूलन के प्रति दृढ़ संकल्प और जागरूकता का संदेश देने में सफल रहा। कॉलेज प्रशासन ने श्री अनिल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।




Post a Comment

0 Comments

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने घेरी सरकार