Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मैहरे शाखा में एक बुजुर्ग व्यक्ति से धोखाधड़ी का मामला आया सामने

                       एटीएम कार्ड को बदलकर बुजुर्ग के खाते से 50 हजार रुपये की राशि निकाल ली

हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

उपमंडल बड़सर के मुख्यालय में स्थित पीएनबी बैंक की मैहरे शाखा में एक बुजुर्ग व्यक्ति से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवकों ने धोखे से एटीएम कार्ड को बदलकर बुजुर्ग के खाते से 50 हजार रुपये की राशि निकाल ली।


 कुछ ही देर बाद पीड़ित बुजुर्ग की अचानक मौत हो गई है। मामले में हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है।समोह निवासी मृतक बुजुर्ग अशोक कुमार सोमवार दोपहर के समय बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड लेकर एटीएम गए। लगातार प्रसास करने के बाद जब एटीएम से पैसे नहीं निकले तो उन्होंने एटीएम के बाहर खड़े दो युवकों से सहायता ली। युवकों ने पहले अपना एटीएम कार्ड स्वाइप किया और फिर बुजुर्ग व्यक्ति का एटीएम कार्ड स्वाइप करके पैसे न निकलने का बहाना लगाकर एटीएम कार्ड के बदल लिया।बुजुर्ग के जाने के बाद युवकों ने दूसरे एटीएम से जाकर बुजुर्ग के खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए। 

बुजुर्ग को जैसे ही खाते से 50 हजार निकलने का मैसेज मिला तो उन्होंने पीएनबी बैंक शाखा मैहरे में जाकर बैंक अधिकारियों को मामले के बारे में अवगत करवाया। बैंक में शिकायत देने के बाद जैसे ही वह पुलिस स्टेशन जाने के लिए निकले रास्ते में अचानक सांसे रुकने से मृत्यु हो गई।मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बड़सर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर जांच के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार सदस्यों ने मामले के सदंर्भ में शिकायत दर्ज करवाई है।परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और बैंक से मिली सीसीटीवी  फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।




Post a Comment

0 Comments