Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल प्रदेश सरकार और तेलंगाना सरकार के बीच एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

                                        तेलंगाना सरकार लाहाैल-स्पीति में करेगी दो हाइड्रो प्रोजेक्टों का काम

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई बैठक में हिमाचल प्रदेश सरकार और तेलंगाना सरकार के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। 

इस अवसर पर पीटरहॉफ शिमला में तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू और तेलंगाना के प्रधान सचिव ऊर्जा संदीप सुल्तानिया भी मौजूद रहे। तेलंगाना सरकार हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में दो हाइड्रो प्रोजेक्टों पर काम करने जा रही है।इनमें से एक सेली जल विद्युत परियोजना 400 मेगावाट और दूसरी मियार जलविद्युत परियोजना 120 मेगावाट की होगी। एमओयू के बाद पत्रकार वार्ता में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जो हाइड्रो प्रोजेक्टों  हमारी शर्तों को नहीं मानेंगे, सरकार उन्हें अपने नियंत्रण में लेगी।


 मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वरिष्ठ पत्रकार देशराज बंटा के निधन पर शोक व्यक्त किया। उनका निधन 87 वर्ष की आयु में शुक्रवार को जिला कांगड़ा के पालमपुर में हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र में देशराज बांटा के अतुलनिय योगदान है, उनके कार्य कोक सदैव स्मरण किया जाएगा। उन्होंने परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति के सहन करने की प्रार्थना की है। 




Post a Comment

0 Comments

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने घेरी सरकार