1 हजार जवान रहेंगे तैनात और ड्रोन से भी निगरानी
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल में दस मार्च शुरू हो रहे बजट सत्र के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के 1,000 जवान तैनात रहेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष को अवगत करवाते हुए यह जानकारी पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने दी। मुख्यमंत्री और मंत्री परिषद के सदस्यों से आगंतुक तथा जनप्रतिनिधिमंडल विधानसभा स्थित प्रतीक्षालय में समय मिलने पर ही मिल सकेंगे। पुलिस विभाग और सीआईडी के अधिकारी आपसी तालमेल से इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सुरक्षा में कोई भी चूक कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि विधानसभा की बाहरी और आंतरिक सुरक्षा महत्वपूर्ण है।
पुलिस विभाग ड्रोन कैमरा से भी सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करेगा। इसके अतिरिक्त विधानसभा परिसर में एक एंबुलेस आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। दो डॉक्टर तथा पैरामैडिकल स्टाफ ड्यूटी पर तैनात रहेगा। वीरवार को बजट सत्र के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था संबंधी बैठक का आयोजन विधानसभा सचिवालय के मुख्य समिति कक्ष में किया गया। इसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की। उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया भी मौजूद रहे।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सभी प्रवेश पत्र ऑनलाइन के बजाय हस्तलिखित माध्यम से जारी किए जाएंगे।
बैठक में सदस्यों और सत्र के कार्य से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को कम से कम असुविधा हो, इसके दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया कि विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिकारी दीर्घा पास, स्थापना पास तथा प्रेस संवाददाताओं को जारी किए पास प्रमुखता से प्रदर्शित किए जाएंगे, जिससे सुरक्षाकर्मियों की ओर से फ्रिस्किंग की कम से कम आवश्यकता रहें। इकोई भी अधिकारी, आगंतुक तथा मीडिया कर्मी सदन के अंदर फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी नहीं कर सकेंगे। अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सत्र की कार्यवाही देखने आए आगंतुकों को दर्शक दीर्घा में स्थान की उपलब्धता अनुसार पास जारी किए जाएंगे।
0 Comments