वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
कटान पर प्रतिबंध के बावजूद वन काटुओं के हौसले बुलंद हैं। गगरेट विधानसभा क्षेत्र में रविवार को भी एक और मामला खैर के कटान का आया है। हिमाचल सरकार ने पेड़ काटने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है।
इसके बावजूद दियोली क्षेत्र के वार्ड पांच में विजय कुमार की निजी भूमि पर वन काटुओं ने कुल्हाड़ी चला दी। दो सूखे और दो हरे खैर के पेड़ों को वन काटुओं ने काट डाला। मौके पर खैर के 21 मोछे बरामद किए गए। दियोली के बाशिंदों जनक कुमार, विजय और सवर्ण की ओर से विभाग को सूचना देने के बाद वन विभाग की टीम बीट गार्ड संघनेई दविंदर कुमार की अगुवाई में मौके का निरीक्षण करने पहुंची।
जांच में पाया गया कि निजी भूमि से खैर के हरे-भरे पेड़ काटे गए हैं। वन विभाग की ओर से इन वन काटुओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की बात कही गई। बीट गार्ड ने बताया कि जांच जारी है। एफआईआर दर्ज की जाएगी। आगामी कार्रवाई उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशों पर की जाएगी।
0 Comments