Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गुम हुए फोन मिलने पर डीएसपी का किया धन्यवाद

                                              पंडित ओम प्रकाश शर्मा चामुंडा माता मंदिर में पुजारी है

बैजनाथ,रिपोर्ट रितेश सूद

पपरोला के मलघोटा के रहने वाले पंडित ओम प्रकाश शर्मा ने खोया हुआ फोन वापिस मिलने पर बैजनाथ के डीएसपी अनिल शर्मा का धन्यवाद व्यक्त किया है। पंडित ओम प्रकाश शर्मा चामुंडा माता मंदिर में पुजारी है। 

 शनिवार को जब वो निजी बस से पपरोला से बैजनाथ गए,जब वो वापिस पपरोला आए तो उन्हें पता चला कि उनका फोन कही गिर गया है,जिसके बाद उन्होंने डीएसपी अनिल शर्मा को फोन पर सुचित किया, और सारा वाकया बताया, डीएसपी ने तुरंत फोन पर ही उनसे उनका खोया हुए मोबाईल का नंबर मांगा, और पांच मिनट के अंदर उन्होंने गुम हुए फोन की लोकेशन ट्रेस कर उनको दे दी,उस समय फोन की लोकेशन नरवाना के आस पास आ रही थी।


जिस पर उन्होंने वहां किसी व्यक्ति को उस इस बारे में अवगत करवाया,जिस बस में वो आए थे,उस बस के ड्राइवर को इस बारे में जानकारी दी गई,तब बस के ड्राइवर ने उक्त फोन को बस से प्राप्त कर उसे ओम प्रकाश शर्मा को वापिस कर दिया।वही डीएसपी अनिल शर्मा ने कहा कि पुलिस आम लोगों के हितों की रक्षा के लिए है,अगर किसी को पुलिस की सहायता की आवश्यकता पड़ती है,तो पुलिस हमेशा तत्पर है।




Post a Comment

0 Comments

बसुकाडा में हुआ दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट