Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विमल नेगी की पोस्ट@मार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

                                                उनकी मौत श@व मिलने के करीब पांच दिन पहले हुई थी

बिलासपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

मुख्य अभियंता विमल नेगी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनकी मौत शव मिलने के करीब पांच दिन पहले हुई थी। विमल नेगी का शव 18 मार्च को बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में मिला था।

 यानी उनकी मौत 12 या 13 मार्च को हुई थी। जबकि विमल नेगी अंतिम बार 10 मार्च को घुमारवीं में दिखे थे। अब नया सवाल यह उठा है कि मौत से पहले दो दिन तक वह कहां रहे। एम्स बिलासपुर ने रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार शरीर के अंदर और बाहर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं हैं। हालांकि अभी बिसरा सहित अन्य कुछ रिपोर्ट बाकी हैं। मौत के असली कारण का पता इन रिपोर्टों के आने के बाद ही चलेगा। बता दें कि विमल नेगी 10 मार्च को विमल नेगी शिमला से बिलासपुर पहुंचे थे। 


डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार विमल की मौत शव मिलने से करीब पांच दिन पहले हुई थी। रिपोर्ट में मौत के कारण को नहीं दर्शाया गया है।हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले में निलंबित निदेशक देशराज को अंतरिम जमानत नहीं दी गई है। न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह की अदालत ने पुलिस को इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट दायर करने को कहा है। अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी। देशराज ने गुहार लगाई है कि जो एफआईआर दर्ज की गई है, वह गलत है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार न करे। इसके लिए अंतरिम जमानत की मांग की थी।




Post a Comment

0 Comments

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे: समस्या और समाधान