Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धमेटा निवासी एक ड्राइबर का श@व राजा का तालाब में मिला

                                                                 पुलिस ने पोस्टमाटर्म को भेजा 

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत राजा का तालाब बस अड्डे के पास आज मंगलवार सुबह जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर पड़ते बस ठहराव राजा का तालाब में स्थानीय लोगों ने एक शब पड़ा हुआ देखा था !

जिसकी सूचना सुबह करीब 6 बजे पुलिस थाना रेहन दी गईं थी। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाही करते हुए शब को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया है। शब की शिनाख्त गगन सिंह उर्फ़ राजू लंबर करीब 54 वर्षीय निबासी धमेटा के रूप में हुई है।


 बताया जा रहा है मृतक किसी निजी बस का ड्राइवर था। वहीं बीती रात किसी एक क्षेत्र में बारात छोड़ कर बापिस आते समय राजा का तालाब में बस से उत्तर गया था!जहां पर ही उसकी मौत हो गईं थी।अब उक्त व्यक्ति की मौत कैसे हुई यह तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।लेकिन उक्त क्षेत्र में शब मिलने की जानकारी लगते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है ! 




Post a Comment

0 Comments

शहीदों को समर्पित कार्यक्रम में सांसद इन्दु गोस्वामी ने परिजनो को किया सम्मानित