8 अप्रैल तक बिना लेट फीस भर सकेंगे फार्म
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीसीए के 2014-15 से 2019-20 तक के बैच के विद्यार्थियों को परीक्षा का एक और अवसर दिया है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
अप्रैल में होने वाली बीसीए की परीक्षाओं के साथ ही इस विशेष मौके की इवन सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी।इसके लिए विद्यार्थियों को बीस हजार रुपये प्रति सेमेस्टर के हिसाब से फीस देने होगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी अधिसूचना में साफ किया गया है कि इस विशेष अवसर का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा फार्म आठ अप्रैल तक बिना लेट फीस के भरने होंगे। बैच 2013-14 से 2016 बैच तक के बीसीए के छात्रों को परीक्षा फार्म विवि की वेबसाइट hpuniv.co.in पर उपलब्ध हैं।
वहीं 2017-18 के बाद के बैच के विद्यार्थियों को एग्जाम पोर्टल nexams.hpushimla.in से अपना लाॅग इन आईडी उपयोग कर परीक्षा फार्म भरने होंगे और बीस हजार की फीस चुकानी होगी।हिमाचल प्रदेश विवि ने बीए ऑनर्स तृतीय वर्ष की 28 मार्च को सुबह के सत्र में होने वाली इंडिया इकोनॉमी-1 कोर्स टाइप डीएससी-11 की तिथि को बदला है। अब यह परीक्षा 16 अप्रैल को सुबह के सत्र में होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने कहा कि इस परीक्षा को लेकर सेंट बीड्स कॉलेज की ओर से सीयूईटी की परीक्षा के साथ क्लेश होने के कारण बदले जाने की मांग आई थी। शेष परीक्षा का शेड्यूल वही रहेगा।हिमाचल प्रदेश विवि ने राजकीय महाविद्यालय इंदौरा जिला कांगड़ा में बीबीए की इवन सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र स्थापित करने को सशर्त मंजूरी दे दी है। इसके लिए कॉलेज को 50 हजार की फीस चुकानी होगी।
0 Comments