गगल में हाईवे पर गहरे गड्ढे दे रहे वाहन चालकों को दर्द
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
गगल बाजार में नेशनल हाईवे पर गहरे गड्ढे आए दिन हादसों को न्योता दे रहे हैं। गड्ढे इतने बढ़ गए हैं कि वाहन चालकों को हर समय झटके लग रहे हैं और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।
इसके बावजूद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों की ओर से इन गड्ढों की मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। गगल में मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह गड्ढे लंबे समय से बने हुए हैं। बारिश के कारण गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालकों को उनकी गहराई का अंदाजा नहीं चल पाता, जिससे हादसों का खतरा और भी बढ़ जाता है।स्थानीय दुकानदारों और गगल वासियों ने प्रशासन से कई बार शिकायत की है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। निजी पेट्रोल पंप के पास सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तबदील हो चुकी है।
स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने विभाग और प्रशासन से मांग की है कि इन गड्ढों को जल्द भरा जाए।इन गड्ढों पर दोपहिया वाहन चालक बुरी तरह गिरकर जख्मी हो चुके हैं और उनके वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है लेकिन आज तक इन गड्ढों को भरने के लिए कदम नहीं उठे हैं।सड़क पर पड़े गड्ढों के कारण वाहन चालकों को परेशानी होती है, खासकर बारिश के दौरान गड्ढों में पानी भर जाता है तो हादसों का खतरा रहता है।गगल में सड़कों पर गड्ढों से वाहन अपना नियंत्रण खो रहे हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो सकती हैं। प्रशासन सड़क पर पड़े इन गड्ढों को जल्द भरे।लंबे समय से गगल में सड़क की हालत खस्ता हो गई है। कार्रवाई के लिए प्रशासन और विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। गड्ढों के कारण वाहनों को भी नुकसान पहुंच रहा है।
0 Comments