32 पेयजल योजनाएं और 257 ट्रांसफार्मर ठप
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
पिछले तीन दिन से जिलेभर में हो रही भारी बारिश ने कहर बरपाया है। दुर्गम क्षेत्र मुल्थान में बादल फटने से नौ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई और 12 घर भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं।
जिले में 32 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं और 257 ट्रांसफार्मर ठप हैं जबकि पांच सड़कें बंद हैं। वहीं, शुक्रवार को नदी, नाले और खड्डें उफान पर रहीं। धर्मशाला के समीप खनियारा की मनूणी खड्ड में उफान के कारण तीन टिपर, दो जेसीबी और एक पोकलेन मशीन फंस गई।वहीं, गगल के साथ लगती मांझी खड्ड में एक पोकलेन मशीन बह गई। इसके अलावा उपमंडल पालमपुर के जिया स्थित हाइड्रो प्रोजेक्ट में भूस्खलन से एक कर्मचारी घायल हो गया और एक कर्मचारी लापता है, जिसकी तलाश में 11 सदस्यीय एसडीआरएफ और पुलिस की टीम जुटी गई है। धौलाधार की पहाड़ियों पर हिमपात जारी रहा। धर्मशाला में शुक्रवार को अधिकतम समय धुंध छाई रही, जिस वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, मौसम खराब होने के चलते शुक्रवार को दिल्ली, शिमला और चंडीगढ़ से गगल हवाई अड्डे पर आने वाली सभी विमान सेवाएं रद्द हो गईं।
छोटा भंगाल की उपतहसील मुल्थान के रोकारू गांव में बादल फटने के कारण तबाही का मंजर रहा। इसके साथ ही पोलिंग और छेरना गांव में भारी भू-स्खलन होने से 12 घरों को खतरा पैदा हो गया है। यहां से 12 परिवारों को सुरक्षित निकालकर अन्य स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है। तहसीलदार हरीश कुमार ने बताया कि रोपडू गांव के ऊपर नाले में बादल फटने से नौ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसके अलावा मुल्थान बाजार में दुकानों में पानी घुस गया है, जिस वजह से दुकानदारों को नुकसान पहुंचा है।उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला प्रशासन राहत और पुनर्वास कार्य के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। तमाम अधिकारी मशीनरी के साथ फील्ड में डटे हैं। जिले में जहां मार्गों पर भूस्खलन आदि हो रहा है, वहां पर मशीनरी तैनात की गई है। ब्यास नदी में जल स्तर स्थिति को लेकर जिला प्रशासन ने पौंग डैम प्रबंधन के साथ भी संपर्क साधा है, ताकि जरूरत महसूस होने पर पौंग डैम के गेट जल निकासी के लिए खुलवाए जा सकें। उन्होंने सभी नागरिकों और पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री 1077 नंबर पर संपर्क करें।
0 Comments