Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एक सप्ताह तक माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान

                                   राज्य के सभी भागों में 29 मार्च से 4 अप्रैल तक माैसम शुष्क बना रहेगा

 शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह तक माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। प्रदेश की राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में आज धूप खिली हुई है। 

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के सभी भागों में 29 मार्च से 4 अप्रैल तक माैसम शुष्क बना रहेगा।  वहीं राज्य के कई हिस्सों में अगले 4-5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। वहीं कई हिस्सों में अगले 4-5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के आसार हैं। 


1 मार्च में 29 मार्च तक राज्य में सामान्य से 31 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। इस अवधि के लिए 108.8 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन वास्तव में 75.6 मिमी बारिश ही हुई। बिलासपुर में सामान्य से 34, चंबा 57, हमीरपुर 36, कांगड़ा 38, किन्नाैर 36, लाहाैल-स्पीति 42, सिरमाैर 26, सोलन 39 व ऊना जिले में 60 फीसदी कम बारिश हुई है। हालांकि, कुल्लू में सामान्य से 23, मंडी 10 व शिमला में 2 फीसदी अधिक बारिश हुई। 




Post a Comment

0 Comments

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने घेरी सरकार