अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए पंद्रह दिन का अल्टीमेटम
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
एचपीसीएल के प्रमुख अभियंता विमल नेगी की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में परिजन लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
विमल के बड़े भाई सुरेंद्र नेगी ने शुक्रवार को कहा कि परिवार ने सरकार को आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए पंद्रह दिन का अल्टीमेटम दिया है।अगर इस दौरान पुलिस आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो फिर हम अगला कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा परिवार बड़े दुख से गुजर रहा है। इसलिए वह अभी ज्यादा कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं। उधर, शनिवार को विमल नेगी के परिजनों को सांत्वना देने व ढाढ़स बंधाने के लिए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल किन्नाैर पहुंचे।
0 Comments