Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उमा आजाद पर आय से अधिक संपति मामले में एफआईआर दर्ज

                            कर्मचारी चयन आयोग की गोपनीय शाखा में बतौर वरिष्ठ सहायक तैनात थी

हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

पेपर लीक मामले में आरोपी उमा आजाद पर आय से अधिक संपति मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। उमा आजाद भंग हो चुके कर्मचारी चयन आयोग की गोपनीय शाखा में बतौर वरिष्ठ सहायक तैनात थी। अब तक पेपर लीक मामले में दर्ज 16 एफआईआर में वह नामजद है। 

उसके खिलाफ 17वीं एफआईआर दर्ज हुई है। दिसंबर 2022 में पेपर लीक मामले का खुलासा होने के बाद विजिलेंस ने आरोपी उमा आजाद की संपत्तियों की जांच की। इस जांच में संपत्तियां आय से अधिक पाई गई हैं। ऐसे में अब इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी के परिवार के सदस्य भी इस मामले में जांच के दायरे हैं।पेपर लीक मामले में खुलासा होने के दौरान ही विजिलेंस की टीम ने आरोपी उमा आजाद के घर से छह लाख से अधिक नकदी और लाखों रुपये के आभूषण बरामद किए। एक लग्जरी गाड़ी भी आरोपी के पास है। ऐसे में विजिलेंस ने आरोपी के संपत्तियों की जांच भी शुरू की थी। इस जांच में प्रारंभिक सबूतों के आधार पर अब आय से अधिक संपत्ति पाई गई है। उमा आजाद के दोनों बेटे भी पेपर लीक मामले में दर्ज विभिन्न एफआईआर में नामजद हैं।

अब परिवार की तमाम संपत्तियों की विस्तृत जांच विजिलेंस की ओर से की जा रही है। फिलहाल उमा आजाद जमानत पर रिहा है। पेपर लीक मामले में दर्ज प्रथम एफआईआर में विजिलेंस कोर्ट में चालान भी पेश कर चुकी है।पोस्ट कोड 826 जूनियर इंजीनियर सिविल की ओएमआर शीट में टेंपरिंग हुई थी। इस टेंपरिंग के चलते आयोग के कर्मचारियों सहित एक अभ्यर्थी पर एफआईआर दर्ज हुई। आरोपी अभ्यर्थी ने पोस्ट कोड 845 जूनियर इंजीनियर की परीक्षा मार्च 2021 में दी थी। इस दौरान वह लिखित परीक्षा पास नहीं कर पाया था, लेकिन अप्रैल 2021 में पोस्ट कोड 826 जूनियर इंजीनियर की परीक्षा में वह मेरिट में आ गया। विजिलेंस को इस विषय पर शिकायत प्राप्त हुई। इस विषय पर जब जांच की गई तो पाया गया कि ओएमआर शीट से छेड़छाड़ हुई है। ओएमआर शीट में कुछ सवाल बदले गए हैं। ऐसे में अब विजिलेंस ने आयोग से दोनों पोस्ट कोड का रिकाॅर्ड मांगा है। वहीं, इस मामले में जल्द की गिरफ्तारियां होने की आशंका भी जताई जा रही है।




Post a Comment

0 Comments