दुकान में शार्ट सर्किट होने से भीषण आग
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के मुख्य बाजार में अश्विनी कुमार धीमान की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में शार्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई। इससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
घटना रविवार सुबह तकरीबन 5:00 बजे की है। जब सड़क पर सैर कर रहे सतीश कुमार ने दुकान से आग की लपटें उठती देखीं। सतीश कुमार ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान दुकान में रखे फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलईडी, इलेक्ट्रॉनिक चूल्हे, पंखे समेत अन्य कीमती सामान पूरी तरह राख हो गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आग से लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के बाद मकान और दुकान के मालिक को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह घटना शार्ट सर्किट के कारण हुई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जांच कर रही है। इस दुर्घटना से बाजार में हड़कंप मच गया लेकिन समय रहते आग पर काबू पाने से आसपास की अन्य दुकानों को नुकसान नहीं हुआ। प्रशासन ने व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों में सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके। विद्युत आपूर्ति विभाग बंगाणा के सहायक अभियंता ई. उदित सिंह का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है। टीम सदस्यों की ओर से जांच की जा रही है कि आग की घटना तार के शार्ट सर्किट से हुई है या अन्य कोई कारण रहा है।
0 Comments