मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से इस मामले की जानकारी मिली
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के एक निजी स्कूल के ईद मनाने के सर्कुलर पर उठे विवाद पर मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि आज मुझे मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से इस मामले की जानकारी मिली है।
हम इसकी पुष्टि करेंगे, क्योंकि जिस स्कूल का नाम लिया जा रहा है, वह यहां का एक सुप्रतिष्ठित कॉन्वेंट संस्थान है। हिमाचल प्रदेश सांप्रदायिक सद्भाव और सद्भावना के लिए जाना जाता है, और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह बरकरार रहे। समाज में कुछ लोग बेवजह दरार पैदा करने का प्रयास करते हैं। इन मामलों को खत्म किया जाना चाहिए। मैंने पूरे मामले की जानकारी जुटाई है, क्योंकि आज के सोशल मीडिया के युग में ऐसे मामलों को बढ़ने में देर नहीं लगती। हम सांप्रदायिक सद्भाव को मजबूत करने के पक्ष में हैं। हमारा सामाजिक ताना-बाना बरकरार रहना चाहिए, जिसमें सभी धर्मों का सम्मान हो।
यही हम बनाए रखने का प्रयास करेंगे। इस मुद्दे को केवल सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के लिए बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। मामले की जांच की जाएगी।हुआ यूं कि शिमला के प्रतिष्ठित ऑकलैंड हाउस स्कूल ने बच्चों को ईद के लिए स्कूल में कुर्ता-पायजामा और टोपी पहनकर आने के लिए कहा था। इतना ही नहीं ईद के मौके पर टिफिन में सेवइयां लाने के लिए भी बात कही गई थी। वहीं, ऑकलैंड हाउस स्कूल ने स्पष्ट किया कि जिस तरह स्कूलों में होली, दिवाली और क्रिसमस मनाया जाता था, उसी तरह ईद मनाने का भी फैसला लिया था। बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा प्राथमिकता है। लोगों की आपत्ति के बाद स्कूल में इस पर्व को नहीं मनाया जाएगा और बच्चे वर्दी में ही स्कूल आएंगे।
0 Comments