मंत्री शांडिल घिरे तो जवाब देने उठे मुख्यमंत्री सुक्खू
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि एक साल में हर पीएचसी में डॉक्टरों को उपलब्ध करवाएंगे। डॉक्टरों और नर्सों के पदों को सृजित किया जाएगा। चिकित्सकों का युक्तिकरण किया जाएगा।
पूरी उच्च स्तरीय तकनीक लाने जा रहे हैं। सभी मेडिकल कॉलेजों में पदों को भरा जाएगा। व्यवस्था परिवर्तन में चुनौतियां होती हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री ने यह बात उस समय कही, जब विपक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल के जवाब से असंतोष जताया और उन पर प्रश्नों और अनुपूरक सवालों की बौछार की। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में रिक्तियों को जल्द भर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अच्छा प्रश्न है। पदों को सृजित करने और भरने के बारे में विचार किया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं और स्वास्थ्य शिक्षा को अलग-अलग किया गया।
अब जो जिस निदेशालय के तहत रहना चाहता है, उसे वहां रखा जाएगा। पूरी स्वास्थ्य प्रणाली को वैश्विक स्तर से बनाएंगे। आईजीएमसी शिमला में 20-20 पुरानी एमआरआई की मशीनें लगी हैं। पिछली सरकार में नहीं बदली गईं। भरमौर के भाजपा विधायक जनक राज ने उठाया डॉक्टरों की रिक्तियों को नहीं भरने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एमबीबीएस और बीडीएस के रिक्त पदों को कब तक भरा जाएगा। वहीं, नयना देवी के विधायक रणधीर शर्मा ने भी एमबीबीएस चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने की मांग उठाई। जयराम बोले - पहले कैंपस से भी वाॅक इन इंटरव्यू का भी प्रावधान रहा है। हमने एक साथ 500 पद सृजित किए, 300 भर दिए हैं, 200 भरने की प्रक्रिया शुरू की, अब एक भी डॉक्टर की पोस्टिंग नहीं हुई।
0 Comments