Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

साईं बाबा के मंदिर से एक किलो के सिंहासन सहित लाखों का सामान चुरा ले चोर

                                                        शिमला के साईं बाबा मंदिर में चोरी

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

राजधानी शिमला के उपनगर चक्कर में साईं बाबा के मंदिर से चोर चांदी के एक किलो के सिंहासन सहित लाखों का सामान चुरा ले गए। इस मंदिर में पहले भी एक बार चोरी हो चुकी है।

मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो लोगों की तस्वीरें कैद हुई हैं लेकिन दोनों नकाब पहने हुए हैं। इस वजह से उनकी पहचान नहीं हो पा रही। पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल का निरीक्षण कर इस संबंध में केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।चोरों ने मंदिर से साईं बाबा की मूर्ति के पास रखे चांदी के सिंहासन, छत्र, आशीर्वाद मुकुट और कुर्सी के किनारे लगे चांदी के सजावटी सामान को चुरा लिया है। शिकायतकर्ता विनय चंदला ने बताया कि चोरी की यह वारदात 4 मार्च की रात करीब 12:50 बजे हुई है। 


सुबह जब श्रद्धालु और पुजारी मंदिर पहुंचे तो उन्होंने मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ पाया। उन्होंने मामले की सूचना बालूगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। हैरानी की बात यह है कि चोरों ने मंदिर में रखे दानपात्रों से कोई छेड़छाड़ नहीं की है। पुलिस को उम्मीद है कि फुटेज से चोरों की पहचान करने में मदद मिलेगी। पुलिस मामले को लेकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है।मंदिर में चोरी की यह पहली घटना नहीं है। तीन साल पहले इसी मंदिर में चोरी की वारदात सामने आ चुकी है। इसमें चोरों ने मंदिर से चांदी के सामान को चुराया था। उस समय पुलिस ने चोरी के सामान को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके आधार पर थाना बालूगंज में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 331 (4) और 305 बीएनएस के तहत केस दर्जकर लिया है।




Post a Comment

0 Comments