दधोल में हाईवे किनारे मिला व्यक्ति का श...व
बिलासपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
भराड़ी थाना के तहत दधोल कस्बे के पास शिमला-धर्मशाला हाईवे किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राह चलते लोगों ने सड़क किनारे शव देखा।
व्यक्ति के नाक से खून निकला हुआ था। नजदीक में एक बड़े पत्थर पर भी खून लगा हुआ था। व्यक्ति की मौत के कारण क्या रहे इसका पता नहीं चल पाया है।मृतक की पहचान अजय कुमार उर्फ अजु (36) निवासी गांव बाड़ी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर बाद राह चलते लोगों ने एक व्यक्ति को सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा। सूचना स्थानीय दुकानदारों और पंचायत के उपप्रधान को दी। व्यक्ति को हिलाकर भी देखा गया, लेकिन कोई हरकत नहीं हुई। भराड़ी थाना पुलिस को भी सूचित किया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर व्यक्ति की जांच की तो वह मृत पाया गया। दिनदहाड़े हाईवे के किनारे व्यक्ति का शव मिलने से चर्चाओं का माहौल है। आखिर मौत की क्या वजह रही इसका पता नहीं चल पाया है। मृतक का मोबाइल भी मौके पर मिला है। ऐसे में नाक से खून निकलना कई सवाल खड़े कर रहा है। मृतक अजय कुमार शादियों आदि समारोह में में रसाोइए के साथ काम करता था।पुलिस थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेज दी गई है। शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को अस्पताल भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल पाएगी। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने पुलिस को बयान दिया कि अजय कुमार सुबह घर से काम को कहकर निकला था। ऐसे में मौत किस वजह से हुई इसका पता लगाया जाए। इसके साथ कौन था इसकी जांच की जाए। ताकि सच का पता लग सके।
0 Comments