सस्ती दरों पर होगी स्वास्थ्य जांच
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने के लिए सरकार अत्याधुनिक मेडिकल लैब स्थापित करेगी। इन प्रयोगशालाओं में प्रदेश के लोग सस्ती दरों पर स्वास्थ्य जांच करवा सकेंगे।
मौजूदा प्रयोगशालाओं को भी सुदृढ़ किया जाएगा। मंगलवार को रोगी कल्याण समिति को सुदृढ़ करने के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी तथा आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा भी मौजूद थे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने बताया कि प्रदेश के लोगों के कल्याण के लिए रोगी कल्याण समिति की ओर से प्रदान की जाने वाली सेवाओं में गुणात्मक सुधार किए जाएंगे।प्रदेश में 69 स्थानों पर आदर्श स्वास्थ्य संस्थान खोले जा रहे हैं, जो लोगों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अत्याधुनिक उपचार सुनिश्चित करेंगे।
इसके अतिरिक्त मंत्रिमंडलीय उप-समिति में रोगी कल्याण समिति को संसाधन सृजन तथा संसाधनों के अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने पर विमर्श किया। शांडिल ने कहा कि बैठक के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जिन्हें मंत्रिमंडल के समक्ष मंजूरी के लिए रखा जाएगा।उन्होंने कहा कि सरकार सभी स्वास्थ्य संस्थानों में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के साथ स्वास्थ्य सेवाओं तक सुलभ पहुंच और उन्हें अधिक विश्वसनीय बनाते हुए राज्य भर में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के सुद्दीकरण पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
0 Comments