मार्चपास्ट में चंबा, ऊंची कूद में डाइट सोलन की सुमन रहीं प्रथम
चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट
जिला मुख्यालय के पुलिस मैदान बारगाह में इंटर डाइट राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन मार्चपास्ट में मेजबान चंबा ने पहला स्थान हासिल किया।
इसके बाद 800 मीटर ब्वॉयज वर्ग में डाइट चंबा के सुरेंद्र ने पहला स्थान स्थान हासिल किया। सिरमौर के प्रियांशु ने दूसरा और चंबा के ही संजीव कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।लड़कियों की आठ सौ मीटर दौड़ में शिमला की रविना पहले, कुल्लू की ममता दूसरे आर चंबा की नीतिका तीसरे स्थान पर रहीं। लड़कियों की ऊंची कूद में सोलन की सुमन ने पहला, बिलासपुर की अंशिका ने दूसरा और सिरमौर की विभूति ने तीसरा स्थान हासिल किया। इससे पहले उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेते हुए खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।समग्र शिक्षा की जिला परियोजना अधिकारी कमलेश ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिह्वन भेंट कर सम्मानित किया।
मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी इसी तरह भाग लेने बारे प्रेरित किया। डाइट मीडिया कोआर्डिनेटर डॉ. कविता बिजलवान ने बताया कि राज्य स्तरीय इंटर डाइट खेलकूद प्रतियोगिता 11 जिलों के 392 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। जबकि 45 एस्कार्ट टीचर और दो स्टेट कन्वीनर भी इस राज्य स्तरीय इंटर स्पोर्ट्स मीट में पहुंचे है। 27 मार्च को प्रतियोगिता का समापन होगा।मार्चपास्ट में चंबा को पहला स्थान मिलने पर शिमला के खिलाड़ियाें ने इसका विरोध किया। खिलाड़ियों का कहना था कि उनका मार्चपास्ट सबसे बेहतर था। इसके बाद शिमला के ही स्टाफ की ओर से खिलाड़ियों को समझाया गया। इसके बाद मामला शांत हुआ।
0 Comments