रामपुर में हाईवे पर भूस्खलन, जानें कब तक खराब रहेगा माैसम
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले कई क्षेत्रों में बर्फबारी का दाैर जारी है। जबकि निचले कई क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। जिला चंबा के पांगी और भरमौर सहित लाहाैल, किन्नाैर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है।
पांगी उपमंडल में बर्फबारी होने से किलाड़-लाहौल राष्ट्रीय राजमार्ग समेत आधा दर्जन सड़कों पर यातायात प्रभावित है।बर्फबारी से पांगीवासियों की दिक्कतें बढ़ती नजर आ रही हैं। कुल्लू में 16, लाहौल-स्पीति में 121 सड़कें अभी भी ठप हैं। शिमला में बादल छाए हुए हैं। चंबा और लाहौल घाटी में बुधवार को हिमखंड गिरे। जनजातीय क्षेत्र पांगी की कुमार सड़क पर हिमखंड गिर गया। इससे सड़क बंद हो गई है। मनाली से लेेकर लाहौल तक भी जगह-जगह हिमस्खलन हो रहा है। रामपुर बाजार के नजदीक सफेद ढांक के पास भूस्खलन होने से एनएच पांच बाधित हो गया। इससे सुबह के समय कर्मचारियों और विद्यार्थियों व अन्य लोगों को परेशानी हुई।
भूस्खलन के बाद एनएच पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। यहां बार-बार भूस्खलन होने से लोग परेशान हैं। इस दौरान लोगों को जान जोखिम में डालकर सड़क को पार करना पड़ता है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 13 मार्च से 16 मार्च की शाम तक लाहौल-स्पीति, किन्नौर सहित कांगड़ा, चंबा व कुल्लू जिले के ऊंचे इलाकों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी का पूर्वानुमान है। वहीं सिरमौर, शिमला, मंडी, सोलन, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, चंबा और कुल्लू जिलों में गरज के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 15 और 16 मार्च को लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कांगड़ा, चंबा और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी और अन्य भागों में भारी बारिश के आसार हैं। राज्य के पर्यटन स्थलों मनाली, नारकंडा, कुफरी, सोलंग वैली और सिस्सू और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है।
0 Comments