ला@!पता सुरेंद्र की मौत मामले में दो युवक गिर@फ्तार
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
नया नंगल के सेक्टर दो और पांल के बीच जंगली क्षेत्र में एक 28 वर्ष के नौजवान का शव मिलने के मामले में दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
नौजवान की पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र तेलू राम निवासी जिला ऊना के उपमंडल हरोली के गांव बीटन के तौर पर हुई है। वीरवार को बद्दी से फोरेंसिक टीम यहां पहुंची और सड़ चुके शव की जांच की। इसके बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाने ले गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र के लापता होने की शिकायत उसके परिजनों की ओर से 13 मार्च को थाना टाहलीवाल में दर्ज करवाई थी और उसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो पता चला कि जिस दिन यह युुुवक घर से लापता हुआ, उस दिन वह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ एक स्कूटर पर जाता देखा।
उनमें से एक दोस्त को पकड़कर जब पुलिस ने पूछताछ की तो लापता युवक के बारे में पता चला। उधर, थाना टाहलीवाल के प्रभारी रिंकू सूर्यवंशी ने कहा कि मृतक सुरेंद्र कुमार निवासी बीटन अपने दो दोस्तों अमनदीप व ईशू के साथ उस दिन स्कूटी पर आया था। जब वापस घर नहीं पहुंचा तो परिवार ने सुरेंद्र के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। परिवार ने दोनों युुुुवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और दोनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रिंकू सूर्यवंशी ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करने से ऊना अस्पताल के डाॅक्टरों की ओर से मना कर देने पर इसे टांडा भेजा गया है।
0 Comments