जयराम ने संजय अवस्थी को घेरा तो उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया पलटवार
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए वीरवार को कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी ने जयराम सरकार के समय में एडीबी के सहयोग से बनीं परियोजनाओं को निजी हाथों में सौंपने का आरोप लगाया।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सदस्य जो बोल रहे हैं, वह तथ्य पर नहीं बोल रहे हैं। एडीबी से अभी तो इसमें बजट आना है। उन्हें तथ्य पर बोलना चाहिए। जयराम ने तंज किया कि वर्तमान में अवस्थी मुख्यमंत्री के बहुत दिल के करीब हैं। मेरे पड़ोसी भी हैं। हम सौहार्द से रहते हैं। आप मुख्यमंत्री को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं।इस पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कुल्लू, मनाली, सराज आदि में एडीबी के सहयोग से जो संपत्तियां आपने बनाईं, वह निजी सेक्टर को दे दीं। इतना पैसा लगाकर अगर निजी क्षेत्र को देना है तो इस बारे में सोचना पड़ेगा। अवस्थी ने कहा कि ऐसा कौन सा मानसिक दबाव है कि नेता प्रतिपक्ष को हर बात पर बोलना ही होता है।
चच्योट में भी आधारभूत ढांचा बनाया गया और उसे भी निजी हाथों में दे दिया गया है। अगर ये सच्चे हितैषी हैं तो इन्हें बजट की सराहना करनी चाहिए।अवस्थी ने कहा कि आज जिस दौर से गुजर रहे हैं, वह परिवर्तन का दौर है। उन्होंने कहा कि राजस्व घाटा अनुदान पर भी केंद्र सरकार ने कटौती की है। आज अपने प्रदेश को आगे ले जाने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी बढ़ेगी तो प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि चिट्टा तस्करों के खिलाफ भी सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। 2032 तक प्रदेश भारत का सबसे अमीर राज्य होगा। बजट में इसकी आधारशिला रखी गई है।

0 Comments