कुछ नहीं किया तो अगला कदम उठाएंगे
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
एचपीसीएल के प्रमुख अभियंता विमल नेगी की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में परिजन लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
विमल के बड़े भाई सुरेंद्र नेगी ने शुक्रवार को कहा कि परिवार ने सरकार को आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए पंद्रह दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर इस दौरान पुलिस आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो फिर हम अगला कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा परिवार बड़े दुख से गुजर रहा है। इसलिए वह अभी ज्यादा कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं।10 मार्च से लापता चीफ इंजीनियर विमल नेगी का शव 18 मार्च को बिलासपुर स्थित गोबिंदसागर झील में मिला था।
नेगी के लापता होने के बाद उनकी पत्नी ने सीएम को पत्र लिखकर पावर कॉरपोरेशन के एमडी हरिकेश मीणा, निदेशक देशराज समेत अन्य उच्च अधिकारियों पर उनके पति को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। बुधवार को आक्रोशित परिजनों के साथ कर्मचारी भी सड़क पर उतर आए थे। परिजनों की शिकायत पर देर शाम एचपीपीसीएल के एमडी हरिकेश मीणा और निदेशक देशराज पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सरकार ने इन दोनों को पदों से हटाकर पूरे मामले की जांच अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) ओंकार शर्मा को साैंप दी है।
0 Comments