Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

297 ई-बसें और 24 सुपर लग्जरी बसें खरीदने के वर्क आर्डर को मंजूरी

                                     खरीद कमेटी की सिफारिशों को निदेशक मंडल ने स्वीकार कर लिया 

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

एचआरटीसी निदेशक मंडल की बैठक में 297 ई-बसें और 24 सुपर लग्जरी बसें खरीदने के वर्क आर्डर को मंजूरी दी गई।

वीरवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्ष में निदेशक मंडल की बैठक आयोजित हुई।निगम के उपाध्यक्ष विजय वर्मा भी बैठक में उपस्थित रहे। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि 297 टाइप-1 ई-बसों की खरीद को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी है। खरीद कमेटी की सिफारिशों को निदेशक मंडल ने स्वीकार कर लिया है, अब बस खरीद का प्रस्ताव मंत्रिमंडल को सूचनार्थ भेजा जाएगा। 


सरकार ने 3 माह के भीतर इन बसों का संचालन शुरू करने का लक्ष्य रखा है।निदेशक मंडल ने 37 सीटर 250 डीजल बसों के टेंडर करने और 24 सुपर लग्जरी बसें खरीदने के लिए वर्क आर्डर को भी मंजूरी दी गई। बैठक में निदेशक मंडल के सदस्यों के अलावा प्रधान सचिव आरडी नजीम, प्रबंध निदेशक एचआरटीसी डा. निपुण जिंदल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments