यूजी की परीक्षाएं 27 मार्च से 151 केंद्रों पर होगी
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 27 मार्च से शुरू हो रही स्नातक की वार्षिक परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। विद्यार्थी अपनी लॉगइन आईडी से कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड के साथ ही विवि ने डेटशीट भी दी है। विवि के मुताबिक, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जरूरी है, इसके बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 27 मार्च से आठ मई तक 151 केंद्रों पर बीए, बीएससी, बीकॉम, शास्त्री और ओटीएमआईएल के करीब 70,335 विद्यार्थी वार्षिक परीक्षाएं देंगे। इनमें प्रथम वर्ष में 29,270, द्वितीय में 24,517, तृतीय वर्ष में 16,548 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाओं में भाग लेने वाले कॉलेजों के रेगुलर विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड तभी डाउनलोड होंगे, जब संबंधित कॉलेज की ओर से उनके इंटरनल असेसमेंट, हाजिरी सहित अन्य पात्रता के लिए तय शर्तें पूरी की होगी।
छात्र के परीक्षा फार्म को कॉलेज ऑनलाइन वेरीफाई करेंगे। बिना सत्यापन एडमिट कार्ड जनरेट नहीं होंगे। हिमाचल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र लिख कर छात्रों के फार्म और तय पात्रता शर्तों को देखते हुए ऑनलाइन फार्म वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने परीक्षाओं में अपीयर होने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों से कहा है कि यदि उनके एडमिट कार्ड जनरेट नहीं हुए हैं, तो अपने कॉलेज प्राचार्य से संपर्क कर आईए अपलोड करने समेत वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरा करवाएं। प्राइवेट क्षमता पर परीक्षा देने वाले अधिकतर विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड जनरेट किए जा चुके हैं। छात्र इसे परीक्षा से पूर्व हर हाल में डाउनलोड करें। विवि के स्तर पर कॉलेजों से इंटरनल असेसमेंट और फार्म वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एडमिट कार्ड जनरेट हो रहे हैं।
0 Comments