एनसीटीई से आवेदन मंजूर होने के बाद वेरिफिकेशन बाकी रही
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बीएड का चार वर्षीय इंटीग्रेटिड आई टेप कोर्स शैक्षणिक सत्र 2025 में बैठाने की तैयारी है। एनसीटीई से आवेदन मंजूर होने के बाद वेरिफिकेशन बाकी रही है। जमा दो के बाद इस कोर्स में प्रवेश के लिए एनटीए की ओर से 29 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा करवाई जानी है।
कोर्स में प्रवेश की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है जो 16 मार्च तक जारी रहेगी। इसके बाद तिथि के बढ़ने की संभावना भी रहेगी। विश्वविद्यालय की आई टेप इंटीग्रेटिड टीचिंग एजुकेशन प्रोग्राम कमेटी के अध्यक्ष प्रो. कुलदीप सिंह कटोच ने कहा कि विवि का आई टेप कोर्स शुरू करने के लिए किया आवेदन एनसीटीई ने स्वीकार कर लिया है। अब एनसीटीई कोर्स के लिए आवश्यक शर्तों को देखते हुए ढांचागत और अन्य आवश्यक सुविधाओं की वेरिफिकेशन होगी। नए सत्र से शुरू करने की अनुमति मिलना लगभग तय है। विवि ने 250 सीट के लिए आवेदन किया है। प्रो. कटोच ने कहा कि जो जमा दो की परीक्षा दे रहे छात्र बीएड के एकीकृत कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं वे एनटीए की वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश परीक्षा को आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। यह परीक्षा केंद्र शिमला के अलावा चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर और ऊना में बनाए गए हैं। इस प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। ऑनलाइन आवेदन 16 मार्च को रात 11:30 बजे तक किया जा सकता है, ऐसे में कोर्स के इस चार वर्षीय इंटीग्रेटिड कोर्स में दाखिले के लिए हिमाचल प्रदेश के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में बैठे विद्यार्थी या फिर 12वीं पास विद्यार्थी इस चार वर्षीय कोर्स की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।हिमाचल प्रदेश विवि मार्च और अप्रैल में एलएलएम के पहले सेमेस्टर की रेगुलर तथा रीअपीयर, दूसरे सेमस्टर की री अपीयर परीक्षाएं आयोजित करेगा।
इन परीक्षाओं के लिए 25 मार्च तक बिना लेट फीस के परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे। परीक्षा फॉर्म nexams,hpushimla.in से भरे जाएंगे। संस्थानों को फार्म की वेरिफिकेशन कर विवि को तय अवधि के भीतर विवि को भेजना होगा।हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की बी बी ए, बी सी ए, बीबी ए टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, ई टी टी एम जे और बी वॉक के अलावा बी एफ ए की परीक्षाएं अप्रैल माह में आयोजित करेगा। इन परीक्षाओं के परीक्षा फॉर्म बिना लेट फीस के 20 मार्च तक भरे जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो श्याम लाल कौशल की ओर से जारी अधिसूचना में इन कोर्स को करवाने वाले संस्थानों कर प्रमुख भरे गये छात्रों के परीक्षा फॉर्म मे पात्रता पुरी करने की शर्तों को देखने वेरिफिकेशन के बाद विवि की परीक्षा शाखा को भेजने को कहा है।
0 Comments