Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अभिषेक मनु सिंघवी की याचिका पर अब 2 अप्रैल को होगी सुनवाई

                                                          वीडियो कान्फ्रेंसिंग से पेश हुए पी चिदंबरम

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में राज्यसभा चुनाव को चुनौती देने वाली अभिषेक मनु सिंघवी की याचिका पर अब 2 अप्रैल को सुनवाई होगी। याचिकाकर्ता सिंघवी की ओर से अदालत में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पी चिदंबरम पेश हुए। 

उन्होंने अदालत को बताया कि याचिका में केवल एक पहलू है। जिसे अदालत में चुनौती दी गई है। दूसरी ओर प्रतिवादी की ओर से इस मामले में समय मांगा गया ताकि वह इस पर जवाब दायर कर सके। इस मामले की सुनवाई न्यायाधीश अजय मोहन गाेयल की अदालत कर रही है।प्रदेश में 15 फरवरी 2024 को राज्य सभा चुनाव हुए थे। इसमें कांग्रेस की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी को उम्मीदवार दिया था।


भाजपा की ओर से हर्ष महाजन को उम्मीदवार बनाया गया था। चुनाव के दौरान इन दोनों को 34-34 बराबर मत मिले थे। उसके बाद रिट्रनिंग अधिकारी ने दोनों के नाम की लकी ड्राॅ पर्ची डाली। सिंघवी के नाम की पर्ची निकली। पर्ची निकलने के बाद बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन को विजेता घोषित किया गया। याचिका में आरोप लगाया है कि प्रचलन में तो यह है कि लकी ड्राॅ में जिसके नाम की पर्ची निकालती है उसे ही विजेता घोषित किया जाता है। जबकि यहां ऐसा नहीं हुआ। इसको हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है।




Post a Comment

0 Comments

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने घेरी सरकार