एचपीसीए की ओर मैचों को शेड्यूल भी फाइनल कर दिया जाएगा
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ की ओर मई में अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जाएगा। जल्द ही एचपीसीए की ओर मैचों को शेड्यूल भी फाइनल कर दिया जाएगा।
दो या तीन मई से पहला अंडर-19 महिला टूर्नामेंट शुरू हो सकता है। इसमें प्रदेश के 12 जिलों की टीमों के तीन पूल बनाए जाएंगे। लीग मैच में बिलासपुर, ऊना और अमतर मैदान में करवाने का प्रयास रहेगा। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में करवाए जा सकते है। धर्मशाला स्टेडियम में 11 मई को तीसरा और अंतिम आईपीएल मैच खेला जाएगा। पहली बार करवाए जा रहे महिला अंडर-19 टूर्नामेंट के लिए एचपीसीए के सभी जिला संघ को अपनी टीमों के चयन करने के लिए कहा गया। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि अंतर जिला महिला अंडर-19 टूर्नामेंट मई के पहले सप्ताह से किया जाएगा। सभी जिलों को अपनी टीमों की लिस्ट देने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही टूर्नामेंट को पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
आगरा में प्रथम अंडर-14 हैमर बाल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने कांस्य पदक जीता है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से विभिन्न राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा में हिमाचल प्रदेश की टीम ने अपने दमदार खेल से कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। हिमाचल प्रदेश लौटने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। थ्रो बाल संघ के अध्यक्ष अमन शर्मा, ऊना थ्रो बाल की सीमा शर्मा, इंदु बाला, बृजेश कुमार, कबड्डी एसोसिएशन के रिशब ने खिलाड़ियों का फूल-मालाओं से अभिनंदन किया। पंचायत समिति बंगाणा के अध्यक्ष देवराज शर्मा ने भी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हैमर बाल एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश सहोता और कोच सुमित शर्मा ने सफलता को टीम की मेहनत और समर्पण का परिणाम बताया। टीम के खिलाड़ी उत्कर्ष, संचित, हर्षित, कपिल, सूर्यांश, अयान राणा, यशवीर, अभि, अक्षय कटोच और आरव ने सफलता का श्रेय कोच सुमित शर्मा, अभिभावकों को दिया। खिलाड़ियों ने कहा कि यह उपलब्धि उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी। हैमर बाल एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश सहोता और सचिव विनोद शर्मा ने प्रदेश सरकार और खेल विभाग से अनुरोध किया कि इस उभरते खेल को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।
0 Comments