उच्च शिक्षा निदेशालय ने की अधिसूचना जारी
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 1 से 4 अप्रैल तक छुट्टियां नहीं होंगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने शनिवार को इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है।
1 अप्रैल से इन स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इन स्कूलों में 1 से 4 अप्रैल तक छुट्टियां होने की बात कही जा रही थी। शनिवार को निदेशालय ने इन बातों पर विराम लगाते हुए छुट्टियां नहीं होने की अधिसूचना जारी की है।निदेशालय ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सरकारी स्कूलों में छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव के चलते अब परीक्षा परिणाम के बाद 1 से 4 अप्रैल तक ब्रेक नहीं मिलेगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशक डाॅ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से कार्यालय आदेश जारी किए गए हैं।
0 Comments