अभी तक अभ्यर्थी ज्वाइनिंग के लिए कर रहे है इंतजार
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
जल शक्ति विभाग में पैरा पंप आपरेटर, मल्टी टास्क वर्कर के लिए अगस्त और सितंबर माह में साक्षात्कार हुए थे, लेकिन अभी तक अभ्यर्थी ज्वाइनिंग के लिए इंतजार कर रहे हैं।
साक्षात्कार देने वाले अभ्यर्थी रोजाना यह देख रहे हैं कि परिणाम आया की नहीं। परिणाम में हो रही देरी से अभ्यर्थी मायूस हैं।जयसिंहपुर में जल शक्ति विभाग में करीब 100 अभ्यर्थियों ने पैरा पंप आपरेटर और मल्टी टास्क वर्कर के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक किसी भी अभ्यर्थी की ज्वाइनिंग नहीं हो पाई है, जबकि जल शक्ति विभाग का कहना है कि जल्द ही परिणाम घोषित कर अभ्यर्थियों को नौकरी पर रख लिया जाएगा।
जयसिंहपुर जल शक्ति विभाग में 31 लोगों को पंप आपरेटर या मल्टी टास्क वर्कर की नौकरी मिलनी है। इसमें करीब 100 लोगों ने आवेदन किया हुआ है। इससे आवेदन करने वाले अभ्यर्थी पिछले चार माह से अपनी नौकरी के इंतजार में बैठे हैं। जल शक्ति विभाग के एक्सईएन संजय ठाकुर का कहना है कि रिजल्ट तैयार कर लिया है। सरकार के आदेश आने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को नौकरी पर रख लिया जाएगा। वहीं, जयसिंहपुर के विधायक एवं आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा ने कहा कि जल्द ही खाली पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नौकरी पर रख लिया जाएगा।
0 Comments