चंबा में 100 पद भरेगी कंपनी,चंबा की ओर से साक्षात्कार का शेड्यूल जारी
चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट
जिला चंबा के बेरोजगार युवाओं को निजी कंपनी में नौकरी करने का मौका है। जिला रोजगार कार्यालय चंबा की ओर से साक्षात्कार का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
17 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय चंबा में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।वहीं, 18 फरवरी को चुवाड़ी स्थित रोजगार उप कार्यालय में साक्षात्कार लिए जाएंगे। बद्दी की कंपनी अप्रेंटिसशिप और ऑपरेटरों के 100 पद भरेगी। इन पदों के लिए पुरुष और महिलाएं साक्षात्कार दे सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता दसवीं से बारहवीं कक्षा है। कंपनी की ओर से 12000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।साक्षात्कार से पहले युवाओं को ईईएमआईएस पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। मूल प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता, पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद सिंह चौहान ने दी। बताया कि निजी कंपनी 100 पद भरेगी।
0 Comments