Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सोलन सहित ग्रामीण क्षेत्र भी न...शे की गि#रफ्त में

                                                न...शे की त@स्करी के मामले नहीं ले रहे थमने का नाम 

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

शिक्षा हब सोलन सहित ग्रामीण क्षेत्र भी नशे की गिरफ्त में आ रहा है। यहां पर नशे की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सरकारी और निजी संस्थाएं भी नशे के खिलाफ लड़ने के लिए सामने आना शुरू हो गई हैं।

गैर शिक्षक महासंघ ने पहल की है। चिट्टे के संबंध में जानकारी देने वाले को संघ 5,100 रुपये इनाम देगा। यह निर्णय महासंघ की बैठक में लिया गया है।जानकारी देने वाले की पूरी पहचान गुप्त रखी जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि महासंघ शिक्षण संस्थानों में जाकर युवाओं को नशे के प्रति जागरूक कर रहा हैं। वहीं नशे से दूर रहने के लिए खेलों में भी युवाओं की सहभागिता भी दर्ज करवाई जा रही है।



 जहां पर रह रहे युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे की जानकारी के लिए 98054-19590 पर संपर्क किया जा सकता है।इसके अलावा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ सोलन की ओर से एक क्रिकेट प्रतियोगिता भी करवाई जा रही है। इसका विषय आओ खेलें, नशे से बचें है। इसमें उपनिदेशक शिक्षा प्रारंभिक, उच्चतर और गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ की टीमें भाग लेंगी। 



Post a Comment

0 Comments

जिया क्षेत्र में गो अभयारण्य के संचालन की जिम्मेदारी अपने हाथों ली