होल्टा सैन्य छावनी में जनरल ऑफिसर कमांडिंग 39 माउंटेन डिवीजन मेजर जनरल के के सिंह से मुलाकात
पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान
पूर्व सांसद स्व किशन कपूर जी की हार्दिक इच्छा थी कि समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था द्वारा प्रस्तावित भारतवर्ष के प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ जी के नाम की वन वाटिका ( स्मारक ) की आधारशिला किसी बड़े सैन्य अधिकारी के करकमलों से रखवाई जाए।
इसी विषय को लेकर इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने पालमपुर स्थित होल्टा सैन्य छावनी में जनरल ऑफिसर कमांडिंग 39 माउंटेन डिवीजन मेजर जनरल के के सिंह से मुलाकात की। मेजर जनरल महोदय को इन्साफ संस्था की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए पूर्व विधायक ने बताया कि संस्था अनेकों सामाजिक कार्यों के साथ साथ जिन्होंने मातृ भूमि की रक्षा करते करते अपने प्राणों को न्योछाबर किया है ऎसे वीर सपूतों की कुर्बानी , बलिदान व शहादत को हमेशा हमेशा के लिए जिन्दा रखने का भी संख्या संकल्प लिए हुए है । जिससे कि भावी पीढ़ी को इन बहादुर शहीद सैनिकों की वीर गाथा को सुनकर राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा जगे । इसी कड़ी में संस्था ने वन मण्डल अधिकारी पालमपुर के सहयोग से नगर निगम पालमपुर के अन्तर्गत वार्ड नम्बर सात विन्द्रावन में प्राकृतिक के आपार सौन्दर्य से भरपूर खूबसूरत जंगल को सौरभ वन विहार की तर्ज पर कैप्टन बिक्रम बत्तरा वन विहार बनाने की प्रस्तावना तैयार की ।
एक लम्बी प्रक्रिया के चलते पूर्व मुख्यमन्त्री श्री शान्ता कुमार जी की दृढ़ता से अनुशंसा , तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर व केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मन्त्री श्री भूपेन्द्र यादव जी के सार्थक सहयोग से कुल मिलाकर प्रदेश व केन्द्र की सरकार ने इसके लिए 4 करोड़ 10 लाख स्वीकृत किये है। परिणामस्वरूप निकट भविष्य में यह वन क्षेत्र भी सौरभ वन विहार की तरह विक्रम बत्तरा वन विहार के नाम का एतिहासिक पर्यटन स्थल बनकर उभरेगा । इसी तरह संस्था ने वन मण्डल अधिकारी पालमपुर के ही सहयोग से एक ओर प्रस्तावना भारतवर्ष के प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ जी के नाम की तैयार की । इसके लिए तत्कालीन सांसद किशन कपूर जी ने तुरन्त प्रभाव से 50 लाख स्वीकृत कर कहा कि मेरी हार्दिक इच्छा है कि इस वन वाटिका अर्थात स्मारक की आधारशिला किसी बडे सैन्य अधिकारी के कर कमलों से रखवाई जाए । संस्था द्वारा बीर सैनिकों के प्रति इस तरह के सम्मान की जोरदार शब्दों में प्रशंसा करते हुए मेजर जनरल महोदय ने कहा जव भी कार्यक्रम की तारीख तय होगी वह हरगिज़ भाग लेंगे । इसी के साथ पूर्व विधायक ने मेजर जनरल महोदय को यह भी अवगत करवाया कि संस्था 1962 , 1965 व 1971के भारत- पाक व भारत चाइना युद्ध में शहीद हुए पालमपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के अन्तर्गत हन्गलो से चौधरी परस राम , लाहला से श्री रोशन लाल चौहान व बगोडा ( लटवाला ) से श्री पून्नू राम धीमान के नाम की त्रिमूर्ति वन वाटिका ( स्मारक ) लाहला स्थित बाबा अनंत राम परिसर में बनाने जा रही है। इसके लिए राज्यसभा सांसद सुश्री इन्दु वाला गोस्वामी ने धनराशि स्वीकृत कर दी है।
0 Comments