फील्ड में काम कर रहे एचएएस अधिकारियों ने मांगे पीएसओ
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ ने फील्ड में काम रहे सभी एचएएस अफसरों की सुरक्षा के लिए पीएसओ देने की मांग की है।
बीते दिन मंडी के एसडीएम पर हुए हमले के बाद प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ ने सरकार से यह मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं प्रदेश में असामाजिक तत्वों का प्रभाव बढ़ने की गवाही दे रही हैं।मंगलवार को जारी बयान में अधिकारी संघ के प्रवक्ता ने कहा कि मंडी के एसडीएम ओमकांत ठाकुर पर हुआ जानलेवा हमला निंदनीय है। उन्होंने कहा कि बार-बार विभिन्न सरकारों से फील्ड में काम कर रहे अधिकारियों को पीएसओ देने की मांग उठाई गई है। पूर्व की सभी सरकारों ने इस मांग को पूरा करने के लिए घोषणाएं करने के साथ अधिसूचना भी जारी की।
उन्होंने कहा कि आज भी प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारी बिना किसी पर्सनल सिक्योरिटी से समाज के असामाजिक तत्वों के साथ लड़ाई लड़ कर रहे हैं। इस वजह से उन्हें जान का जोखिम उठाना पड रहा है।प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह की घटना पहली दफा नहीं हुई है। पहले भी कई उपमंडल अधिकारियों के ऊपर इस तरह के उपद्रवी तत्वों द्वारा जानलेवा हमले हो चुके हैं। इसके बावजूद भी फील्ड में काम कर रहे अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर सरकार उचित कदम नहीं उठा पाई है। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ ने सरकार से मांग करते हुए सभी एसडीएम, एडीएम और एडीसी को पीएसओ देने को कहा है।
0 Comments