Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महाकुंभ के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन के रिजर्व डिब्बे नहीं बढ़ेंगे

                                    लोगों की ओर से ट्रेन के रिजर्व डिब्बों को बढ़ाने की मांग की गई थी

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

तीर्थनगरी प्रयागराज महाकुंभ के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन के रिजर्व डिब्बे नहीं बढ़ेंगे। स्थानीय लोगों की ओर से ट्रेन के रिजर्व डिब्बों को बढ़ाने की मांग की गई थी। 

वहीं, रेलवे पोर्टल के जरिये भी रेलवे बोर्ड से रिजर्व डिब्बों को बढ़ाने की मांग की गई थी लेकिन रेलवे की ओर से जवाब में कहा गया है कि महाकुंभ के चलते आईसीएफ डिब्बों की कमी है। इसलिए ऊना से प्रयागराज के लिए छह ही रिजर्व डिब्बे चल पाएंगे। वहीं 23 फरवरी को आखिरी विशेष ट्रेन चलेगी।


महाकुंभ के समापन के चलते स्पेशल ट्रेन के ट्रिप नहीं बढ़ेंगे।युवा भाजपा नेता अरुण कौशल ने कहा कि रेलवे पोर्टल पर गाड़ी संख्या 04527/28 अंब अंदौरा-फाफामऊ जंक्शन के आरक्षित डिब्बे बढ़ाने की मांग उठाई थी। जवाब में अब रेलवे ने कहा कि महाकुंभ आयोजन के चलते आईसीएफ डिब्बों की कमी हैं। ऐसे में रिजर्व डिब्बों की संख्या नहीं बढ़ाई जा सकती है।




Post a Comment

0 Comments

अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में पागलनाला के समीप हुई दुर्घ@टना