Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कनोल गांव में महिला बाल विकास एवम आयुष विभाग ने किशोरियों के लिए लगाया मासिक धर्म संबंधी जागरूकता शिविर

 हाइजीनिक एवम मासिक धर्म संबंधी आने वाली समस्याओं तथा उनके समाधान के प्रति जागरूक शिविर 

शाहपुर,रिपोर्ट उद्यालक शर्मा

शाहपुर उपमण्डल स्थित कनोल गांव में "वो दिन योजना"के अंतर्गत महिला एवम बाल विकास विभाग परियोजना रैत स्थित कार्यालय के अधिकारी राजेश के सानिध्य में महिलाओं विशेषकर नवयुवतियों को भविष्य में आने वाली हाइजीनिक एवम मासिक धर्म संबंधी आने वाली समस्याओं तथा उनके समाधान के प्रति जागरूक किया !

जिसमें स्थानीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य अधिकारी आयुष विभाग डा. शाइनी ने मासिक धर्म पर उचित खांन पान अपने स्वास्थ्य का विशेषत ध्यान रखना तथा जैसे स्नान न करना,रसोईघर में न जाना जैसी रूढ़िवादी कुरीतियों को त्यागने के लिए कहा इस अवसर पर दवाईयां भी वितरित कीं गईं ,इसके साथ ए एच सी शाखा रैत (आयुष) के योग इंस्ट्रक्टर उद्यालक शर्मा तथा राजेंद्र ने योग सत्र का जिसमें मासिक धर्म के दौरान  न किए जाने वाले योगासनों,प्राणायामों,व्यायामों की विस्तृत जानकारी दी तथा  योगासन भी करवाए इस मौके पर सुपरवाइजर रवि कुमार,फार्मासिस्ट अनिल कुमार, वॉर्ड सदस्या कमला देवी,रेखा देवी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनिता,सर्वीन,वीना,बेबी, अनीता,रक्षा सहित गांव से 130 से ज्यादा किशोरियों व  महिलाओं ने शिविर के सफल संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा महिला बाल  विकास एवम आयुष विभाग का धन्यवाद करते हुए दोबारा फिर ऐसे महिला कल्याणकारी आयोजनों को करने के लिए  निवेदन किया।







Post a Comment

0 Comments

मंदिरों में चोरी करने वाला युवक हुआ गिरफ्तार