हिमाचल में लगातार पैर पसार रहा है चिट्टा
जयसिंहपुर ,रिपोर्ट बलजीत शर्मा
मोटिवेशन फिटनेस क्लब लंबागांव ने नशा मुक्ति अभियान के तहत बाजार से लेकर पुलिस थाना परिसर तक जागरूकता रैली निकाली।
थाना लंबागांव के एएसआई सितेंदर सिंह ने बच्चों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए से होने नशे से होने वाले वाले दुष्परिणामों एवं घातक बीमारियों की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि "सब मिलजुल कर आगे आओ, नशे को दूर भगाओ"। इस अवसर पर मोटिवेशन फिटनेस क्लब के अध्यक्ष विकास राणा, पंचायत वार्ड सदस्य विरेंद्र लगवाल पुलिस थाना लंबागांव की टीम भी मौजूद रही।
0 Comments