Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रदेश के बुजुर्गों को मिलेगी राशन कार्ड की ई-केवाईसी पर राहत

                                                         फूड इंस्पेक्टर को देनी होगी जानकारी

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

अब प्रदेश के बुजुर्गों को राशन कार्ड की ई-केवाईसी पर राहत मिलेगी। जो बुजुर्ग ई-केवाईसी करवाने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें अब अपनी जानकारी संबंधित क्षेत्र के फूड इंस्पेक्टर को देनी होगी। 

फूड इंस्पेक्टर उन बुजुर्गों की जानकारी जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक के कार्यालय में देंगे। इसके बाद बुजुर्गों के नाम राशन कार्ड से अनब्लॉक हो जाएंगे। इसके साथ ही जिन महिलाओं ने अपनी पति का घर छोड़ दिया है या जो महिलाएं तलाकशुदा हैं या जो अपने घरों को छोड़ चुकी हैं, उनकी ई-केवाईसी नहीं हो रही है।ऐसे में विभाग की ओर से परिवार के राशन कार्ड में केवल महिलाओं को ब्लॉक किया जाएगा। जानकारी के अनुसार प्रदेश में खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से राशन कार्डों को अनब्लॉक करने का कार्य जोरों से चल रहा है। 


इसी बीच प्रदेश के कई बुजुर्गों को ई-केवाईसी करवाते समय आंखें झपकने में या बीमारी के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन बुजुर्गों की ई-केवाईसी न होने पर राशन कार्ड से उनका नाम अनब्लॉक हो गया है, अब निदेशालय ने उन्हें राहत दी है। खाद्य आपूर्ति विभाग शिमला से ई-केवाईसी में दिक्कतों का सामना कर रहे बुजुर्गों को राहत दी गई है। इन बुजुर्गों की जानकारी फूड इंस्पेक्टर को जिला खाद्य आपूर्ति के कार्यालय में देनी होगी, जिसके बाद जिला नियंत्रक कार्यालय से बुजुर्गों की ई-केवाईसी न करके जिला नियंत्रक की ओर से उपभोक्ता का नाम राशन कार्ड से अनब्लॉक किया जाएगा।





Post a Comment

0 Comments